9 जुलाई को आयोजित होंगी स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर से आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा
रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर से कल 09 जुलाई को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा से सम्बन्धित सुरक्षा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को आज पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने पुलिस कार्यालय सभागार में ब्रीफिंग कर अनेक निर्देश जारी किये। जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले कुल 2382 अभ्यर्थियों हेतु कुल 9 परीक्षा केन्द्र हैं, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर शान्ति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल (महिला/पुरुष) की प्रभारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में तैनाती की गयी है। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र में अतिरिक्त रूप से पुलिस बल मूवेबल स्थिति में रखने के निर्देश दिए गए।
सभी कार्मिकों को निर्धारित वर्दी में समय 08ः00 बजे तक सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार तक पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया है। सम्भव है कि अभ्यर्थीगण दिये गये समय से पहले पहुंच जायें, ऐसे में वहां पर व्यवस्था बनाये जाने में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल का अहम रोल रहेगा।
आने वाले अभ्यर्थियों को कतारबद्ध कराते हुए उनकी चेकिंग फ्रीस्किंग इत्यादि करने के बाद ही परीक्षा केन्द्र के गेट से अन्दर भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया कि अभ्यर्थी के साथ आने वाले परिजन अपने अभ्यर्थी को केन्द्र पर छोड़ देने के उपरान्त वहाँ से चले जायें।
निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा केन्द्र से बाहर 200 मी0 की परिधि में धारा 144 द0प्र0सं0 लगी है, जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट की ओर से आदेश निर्गत किये जा चुके हैं। इस सम्बन्ध में परीक्षा केन्द्र के आस-पास रहने वाले लोगों को आज ही सूचित कर देंगे।
ड्यूटीरत पुलिस बल द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर पूर्णतया शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए। इस हेतु सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त मजिस्ट्रेट की अपेक्षानुसार आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए।
आयोजित होने जा रही परीक्षा की गोपनीयता एवं गरिमा बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
ड्यूटी पर नियुक्त होने वाले पुलिस बल को निर्देश दिये गये कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा केन्द्र पर होने वाली पूरी कार्यवाही के उपरान्त ही अपने ड्यूटी प्वाइन्ट को छोड़ेंगे।
सभी कार्मिकों को अपनी ड्यूटियों को पूर्ण सजगता, ईमानदारी एवं तन्मयता से किये जाने तथा आयोजित होने वाली परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए ब्रीफिंग समाप्त की गयी।