उत्तराखंड समाचार
मां बाप से बिछड़ी 5 साल की बेटी को पुलिस ने मिलवाया
काफी प्रयासों के बाद बच्ची को सकुशल ढूंढ लिया गया, और उसके मां पिताजी को सही सलामत सुपुर्द किया गया
टिहरी। कांवड़ मेले में मां बाप से बिछड़ी 05 साल की बेटी को टिहरी पुलिस ने मिलवाया तो मां ने बच्चे को गले लगाकर टिहरी पुलिस को कहा धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस। आज एक 5 वर्ष की बेटी जो अपने मां बाप के साथ कावड़ मेले में घूमने के लिए आई थी। अपने परिवार जनों से जानकीपुल के पास से बिछड़ गई थी। मां-बाप द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, तो पुलिस द्वारा तत्काल बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया। काफी प्रयासों के बाद बच्ची को सकुशल ढूंढ लिया गया, और उसके मां पिताजी को सही सलामत सुपुर्द किया गया। अपनी 5 साल की बेटी से मिलकर उनका गला भर आया और टिहरी पुलिस के काम की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भंवर सिंह, कांस्टेबल नागरिक पुलिस अनिल सैनी, महिला कांस्टेबल नागरिक पुलिस पूनम शामिल थी।