उत्तराखंड समाचार
कावड़ मेला ड्यूटी से अनुपस्थित अपर उपनिरीक्षक का निलंबन
अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सर्वेश कुमार को कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहते हुए लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
देहरादून 06 जुलाई। कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहते हुए लापरवाही बरतने वाले अपर उपनिरीक्षक को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सर्वेश कुमार को कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहते हुए लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।