चमोली पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म
चमोली। थाना गोपेश्वर को फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मण्डल क्षेत्र में कोई महिला काफी देर से बिना कारण घूम रही है व रात्रि का समय है तथा कुछ दिमागी हालत भी सही नहीं लग रही है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए उक्त महिला से उसका नाम पता व समस्या के बारे में जानकारी की गई तो जिस पर महिला ने अपना नाम भागीरथी देवी निवासी मन्दिर मार्ग गोपेश्वर उम्र-50 वर्ष बताया। जिस पर थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर महिला के परिजनों से संपर्क साधा गया तो उक्त महिला के भाई हरीश चन्द्र पुत्र आशाराम निवासी मन्दिर मार्ग गोपेश्वर से संपर्क किया गया तथा यथास्थिति से अवगत कराया गया व थाने में बुलाकर उक्त महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया व चमोली पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा धन्यवाद दिया गया।