उत्तराखंड समाचारदेश
डोईवाला क्षेत्र के गन्ना किसानों ने की कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात
गन्ना किसानो की मांग को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ध्यान पूर्वक सुना और आश्वासन दिया
देहरादून। डोईवाला क्षेत्र के गन्ना किसानो ने उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकत की और उनका आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड राज्य के पशुपालन, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा से आज डोईवाला क्षेत्र के गन्ना किसानो ने कार्यालय में आकर मुलाकात की और राज्य सरकार द्वारा चीनी मिलों के उच्चीकरण के लिये किए जा रहे कार्यों एवं समय पर गन्ना मूल्य भुगतान करने की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गन्ना किसानो ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से गन्ना मिल की और बेहतरी हेतु मांग भी की। गन्ना किसानो की मांग को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ध्यान पूर्वक सुना और आश्वासन दिया की उनकी मांग को पूरा करने प्रयास अवश्य किये जायगे। जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।