उत्तराखंड समाचारदेश

स्मार्ट सिटी के अधूरे काम पूरे किए जाने की आवशकता : शिवा वर्मा

सड़कों में काफी पानी भरने से ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई

देहरादून। युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा ने कहा कि देहरादून में प्री मानसून बारिश होते ही शहर में जगह जगह पानी भर गया। सड़कों में काफी पानी भरने से ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। जबकि नगर निगम को पूर्व में सचेत किया गया था कि ड्रेनेज सिस्टम फैलियर है, जगह-जगह ब्लॉकेज है।उसके बाद भी नगर निगम नहीं चेता और नाले खालो को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए, जो की पहली ही बरसात में धराशाही हो गए। नगर निगम के नाले चोक हैं। सभी काम बरसात से पहले हो जाने चाहिये थे, लेकिन अभी तमाम काम अधूरे पड़े हैं और विभाग कुम्भकरण की नींद सोया है।
युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा ने स्मार्ट सिटी के काम पर सवाल उठ। स्मार्ट सिटी का काम ठीक से नहीं किया गया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का बजट खर्च किया गया, लेकिन आमजन अभी भी परेशानी से गुजर रहा है। बरसात शुरू होने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। आज बारिश के कारण देहरादून इस्तिथ पलटन बाजार में दुकानों में पानी भर गया दुकानदारों द्वारा स्वमं स्लैब हटाकर सफाई की गई। जबकि स्मार्ट सिटी ने काफी पैसा पलटन बाजार में खर्च किया है। दर्शनी गेट, पलटन बाजार,राजपुर रोड, घंटाघर ,दर्शन लाल चौक ,प्रिंस चौक ,सहारनपुर चौक ,खदरी मोहल्ला,सुभाष रोड ,बलबीर रोड ,पटेल रोड, कचहरी रोड में काफी जलभराव हुआ। नगर निगम द्वारा सफाई एवं स्मार्ट सिटी के अधूरे काम युद्ध स्तर पर बरसात प्रारम्भ होने से पहले पूरे किए जाने की अत्यंत आवशकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button