उत्तर प्रदेश समाचार

निर्धारित समय सीमा के अंदर करे निर्माण कार्य पूर्ण : मण्डलायुक्त

डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि कार्यदायी संस्था सौंपे गये कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक करें

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में अपरान्ह 03ः00 बजे विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जो रहे एवं कराए गये 50 लाख एवं इससे अधिक लागत के निर्माण कार्यों की माह मई तक की अद्यतन प्रगति के आधार पर कार्यदायी संस्थावार एवं जनपदवार समीक्षा बैठक की गयी। मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, सीएनडीएस, सिंचाई, यूपी स्टेट कन्सट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कार्पोरेशन, आवास विकास परिषद आदि कार्यदायी संस्थाओं को मण्डल के तीनों जनपदों में सौंपे गये निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होने बैठक के दौरान सभी संस्थाओं से मण्डल में चल रही परियोजनाओं के निर्माण कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली एवं कडे निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी संस्थाएं निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार गुणवत्ता तय करना सुनिश्चित करें। फिनिशिंग के कार्य जैसे दरवाजे, खिड़की, लकड़ी का काम, इलेक्ट्रिक फिटिंग, सैनेट्री फिटिंग्स, ग्रिल वर्क इत्यादि में वस्तुओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्य को इस तरीके से किया जाए जैसे आप अपने घर की परिसज्जा करते है। डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि कार्यदायी संस्था सौंपे गये कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक करें। यदि कोई समस्या है तो अवगत कराएं। वर्कचार्ट बनाकर कार्य की योजना बनाएं। जो योजना बनानी है उसकी तैयारी पहले से ही कर लें तथा कार्यदायी संस्था इस योजना को संबंधित फर्म को अवगत कराते हुए क्रियान्वित करे। इस क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी बैठक में पूर्ण तैयारियेां के साथ उपस्थित हों एवं प्रगति के संबंध में अद्यतन रहें। साथ ही बैठक में ड्रोन के माध्यम से खींचे गये फोटोग्राफ को भी लेकर उपस्थित हों। कार्यदायी संस्थाएं संबंधित परियोजनाओं को अंतिम रूप देने से पूर्व जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एवं विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराकर निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। ताकि विभाग से संबंधित तकनीकी दृष्टि आवश्यकतानुसार उसे संशोधित किया जा सके।
मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि निर्धारित समयसीमा के अंदर कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें। कार्य पूर्ण होने के बाद सभी कार्यदायी संस्थाएं जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर लोकार्पण कराना सुनिश्चित करें। जनपद सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में बन रहे ऑडिटोरियम भवन के लिए उन्होने कहा कि इसमें फर्नीचर संबंधी कार्यों के लिए भेजे गये प्रस्ताव का फीड बैक लें। डिग्री कॉलेज नकुड के संबंध में अवगत कराया गया कि दिसम्बर माह तक कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय गंगोह के संबंध में जानकारी दी गयी कि इसी माह कार्य पूर्ण कर हस्तांतरित कर दिया जायेगा। बाह्य न्यायालय देवबन्द के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। रामपुर मनिहारान की निर्माणाधीन तहसील के कार्य को शीघ्रता एवं मजबूती से किया जाए। जनमंच में पार्किंग बनाए जाने के दृष्टिगत उन्होने निर्देश दिये कि इस कार्य को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। जनपद शामली में बन रहे कलेक्ट्रेट एवं आवासीय भवनों को पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन को प्रमुखता दी जाए। एआरटीओ आफिस परिसर में वृक्षारोपण सहित लाईटिंग का कार्य उच्च स्तरीय करवाया जाए। संबंधित सभी विभाग किये गये अच्छे कार्यों को अपने कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा करते हुए उसका प्रचार-प्रसार करवाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री विजय कुमार, मुजफ्फरनगर श्री संदीप भागिया, शामली श्री शंभुनाथ तिवारी, संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button