फ्री स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर महामंत्री रईस अंसारी ने बताया कि कैंम्प में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दवाइयां ली
देहरादून 22 मई। आयुष्मान भारत शहरी स्वास्थ्य मिशन फ्री स्वास्थ्य कैंम्प भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर यासमीन आलम खान के प्रयास से आयुष्मान भारत शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कारगी के सहयोग से फ्री स्वास्थ्य कैम्प का आयोजित हुआ। मुस्लिम बहुल क्षेत्र मदरसा जमालुल इस्लाम आजाद कॉलोनी फातिमा मस्जिद माजरा में मेडिकल कैंम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व हज राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार शमीम आलम ने रिबन काटकर किया। महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर महामंत्री रईस अंसारी ने बताया कि कैंम्प में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दवाइयां ली एवं डॉक्टर से परामर्श किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मास्टर शकील, महानगर उपाध्यक्ष शादाब अख्तर शहजाद, मंत्री अनस बैग, तारीक अनवर, फुरकान बब्बू भाई, जुनेद, अदनान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।