उत्तराखंड समाचार
बरसात से पूर्व सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश
स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के संदर्भ में स्मार्ट सिटी समेत लोक निर्माण विभाग
देहरादून। राजपुर विधायक खजान दास ने आज परेड ग्राउंड निकट दून लाइब्रेरी में राजपुर रोड विधानसभा अंतर्गत चल रहे स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के संदर्भ में स्मार्ट सिटी समेत लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग,विद्युत विभाग, जल संस्थान, एवं जल निगम विभाग की संयुक्त बैठक की। बैठक के दौरान क्षेत्रों से प्राप्त समस्याओं के निराकरण तथा बरसात से पूर्व सड़कों की स्थिति सुधारने व ड्रेनेज कार्यों को पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश दिये।