कार्यदक्षता परखने के उद्देश्य से हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन
अग्निशमन टीम द्वारा गियर अप होकर फायर डिल करके स्ट्रेचर के माध्यम से गुप्तकाशी के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले गये
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स रुद्रप्रयाग श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में जनपद में नियुक्त फायर सर्विस की कार्यकुशलता व कार्यदक्षता परखने के उद्देश्य से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल का विवरण – आज जनपद रुद्रप्रयाग स्थित अग्निशमन टीम रतूड़ा के फायर कन्ट्रोल रूम को समय 12 बजकर 39 मिनट पर सूचना मिली कि गुप्तकाशी में मन्दिर मार्ग में मकान पर आग लगी है। इस सूचना को घटनास्थल की सबसे नजदीक व्यवस्थित अस्थायी अग्निशमन यूनिट अगस्त्यमुनि को सूचित किया गया। जहां पर नियुक्त फायर सर्विस कार्मिक मोटर फायर इंजन एवं मिनी हाई प्रेशर पम्प मय सहवर्ती उपकरण घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि वहां पर एक पुराने मकान में सिलैण्डर फटने से आग लग गयी है, व साथ ही शार्ट सर्किट भी हुआ है। इस अग्निकांण्ड में कुल 06 लोग (04 वयस्क व 02 बच्चे) फंसे हैं। अग्निशमन टीम द्वारा गियर अप होकर फायर डिल करके स्ट्रेचर के माध्यम से गुप्तकाशी के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले गये, इस मध्य सूचना प्राप्त होने पर रेस्क्यू कार्य के दौरान एसडीआरएफ सोनप्रयाग की टीम भी पहुंची, जिनके द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में योगदान दिया गया। फायर सर्विस की टीम द्वारा अपने नियुक्ति स्थान अगस्त्यमुनि से घटनास्थल तक पहुंचने में 37 मिनट का समय लिया गया व 10 मिनट के अन्दर रेस्क्यू कार्य किया गया। इस मॉकड्रिल में स्थानीय प्रशासन, स्थानीय लोगों, स्वास्थ्य विभाग सहित थाना पुलिस द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। उक्त कार्यवाही का उद्देश्य जनपद पुलिस एवं अग्निशमन कार्मिकों की कार्यदक्षता एवं कार्यकुशलता की परख करने के साथ ही जनपद के अन्य विभागों के मध्य आपसी तालमेल एवं समन्वय करना था, ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में समय रहते जान माल का नुकसान होने से बचाया जा सके। इस सम्पूर्ण मॉक ड्रिल का पर्यवेक्षण कर रही पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन ने आम जनमानस से अपील की गयी है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दें, पुलिस के स्तर से आपकी मदद की जायेगी।