सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में हुई मॉक ड्रिल
प्रदेश के अस्पतालों में कोविड व्यवस्थाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल
देहरादून। कोविड 19 के संभावित खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में हो रही मॉक ड्रिल का विधायक सहसपुर सहदेव सिह पुंडीर ने जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, आइसोलेशन वार्ड, प्रसूति वार्ड, पुरुष वार्ड आदि का निरीक्षण किया एवं इमरजेंसी वार्ड समेत समस्त वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई के सुचारू रूप से व्यवस्था करने हेतु चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। कोविड के संभावित संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर एवं एंटीजन की समुचित रूप से जांच करने, रोगियों की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करने और अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रतिनिधि अनिल नौटियाल, मंडल महामंत्री निखिल गुसाईं भी उपस्थित रहें।
प्रदेश के अस्पतालों में कोविड व्यवस्थाओं को परखने के लिए आज मॉक ड्रिल किया जा रहा है। हरिद्वार जिले के अस्पताल कोविड की व्यवस्थाओं को लेकर मॉक ड्रिल आज मॉकड्रिल किया गया है। देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्तियों का दौर लौटने लगा है। कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना फिर अनिवार्य कर दिया है। कोरोना को लेकर आज देशभर में मॉकड्रिल होगी।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ (95.21 करोड़ दूसरा डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज़) टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 205 टीके लगाये गये। भारत में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 35,199 है। सक्रिय मामलों की दर 0.08 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.73 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटों में 3,481 व्यक्ति स्वस्थ हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,96,318 हो गयी है।