नागा पोखरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल
चकराता से मसूरी रोड पर नागा पोखरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई,
देहरादून। चकराता से मसूरी रोड पर नागा पोखरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके परिणाम स्वरूप कई लोग घायल हो गये। थाना चकराता पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिये चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती करा दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चकराता को 108 के माध्यम से सूचना मिली कि चकराता से मसूरी रोड पर नागा पोखरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। मौक़े पर एक कार होंडा यूके 07 डीडी 4365 नागा पोखरी तिराहा पर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे सड़क मार्ग पर बर्फ होने के कारण फिसल कर गिर गई, जिसमें सवार अमित बहुगुणा निवासी सहारनपुर उम्र 42 वर्ष व उनकी पत्नी मुक्ता बहुगुणा व उनके बच्चे श्रुति, वैभव, अवनी सवार थे। पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार के लिये चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।