उत्तराखंड समाचारएंटरटेनमेंट

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ

इस अवसर पर राज्य के विभिन्न पॉलीटेक्निक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान, समूह नृत्य तथा नाटक प्रस्तुत किए

देहरादून, 2 मार्च। प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चैक में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० ओंकार सिंह, कुलपति, वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न पॉलीटेक्निक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान, समूह नृत्य तथा नाटक प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिताओं हेतु निर्णायक मंडल में श्रीमती निर्मला शर्मा, विशेषज्ञ, डाॅ0 बुद्धिनाथ मिश्रा, साहित्यकार, डॉ० बसन्ती मठपाल, साहित्यकार शामिल रहे। समूह गान में जोन गढ़वाल- 1 (गौचर) कुमांयू-2 (काशीपुर) ने प्रथम स्थान एवं जीन गढ़वाल 2 ( रूडकी) ने द्वितीय स्थान तथा जोन कुमांयू-1 (द्वाराहाट) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में जोन गढ़वाल- 1 ( गौचर) ने प्रथम स्थान एवं जोन कुमांयू-1 (द्वाराहाट) ने द्वितीय स्थान तथा जोन गढ़वाल- 2 ( रूडकी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।नाटक में जोन कुमांयू 2 (काशीपुर) ने प्रथम स्थान एवं जोन कुमांयू-1 (द्वाराहाट) द्वितीय स्थान तथा जोन गढ़वाल-2 (रूड़की) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस समारोह पर उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरपी गुप्ता, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद रूडकी के सचिव देशराज, संयुक्त निदेशक डॉ० राजेश उपाध्याय एवं एए हाशमी, परीक्षा नियंत्रक श्री एके सक्सेना, संयुक्त सचिव आईआरडीटी डॉ० मुकेश पाण्डे, नाथीराम, एस०के० वर्मा, एमके कन्याल, प्रधानाचार्य अवनीश जैन, आलोक मिश्रा, आरपी यादव, ओमकार शर्मा, विकास गुप्ता, एके सिंह, सुरेश कुमार, एसपी सचान, रमेश चन्द्रा, श्रीमती सरिता कटियार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button