उत्तराखंड समाचार
निरंतर बढ़ रहीं महंगाई के विरोध में मौन व्रत रखेगे हरीश रावत
मौन व्रत आमजन के ऊपर जो निरंतर महंगाई का जो बोझ बढ़ रहा है उसके विरोध में है।
देहरादून, 01 मार्च। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने बताया की सरकार के बिजली के रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग जन सुनवाई कर रहा है। श्री रावत ने कहा की उन्होंने लगातार बिजली के रेट बढ़ाये जाने, पानी और हाउस टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में 1 घंटे का मौन व्रत रखा था, इस जन सुनवाई में वह अपने मौन व्रत के माध्यम से फिर से सम्मिलित होना चाहते हैं। इसलिये वह कल 2 मार्च, 2023 को दिल्ली में प्रातः 10 से 11 बजे तक, 1 घंटे का मौन व्रत रखेगे। उनका यह मौन व्रत आमजन के ऊपर जो निरंतर महंगाई का जो बोझ बढ़ रहा है उसके विरोध में है।