उत्तराखंड समाचारधर्म

पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ने किया थाना गोपेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह द्वारा बताया गया कि थाना गोपेश्वर क्षेत्र आगामी बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम यात्रा का एक मुख्य पड़ाव है।

गोपेश्वर। पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा थाना गोपेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा गोपेश्वर नगर में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत ट्रैफिक प्लान तैयार करने हेतु दिए गए दिशा-निर्देश। आज पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह द्वारा थाना गोपेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम थाना कार्यालय, मालखाना, थाने में मौजूद अस्लाह/कारतूस, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बाल थाना व आपदा प्रबंधन के उपकरणों आदि का मुआयना करते हुए कार्यालय के रोकड़ बही, अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्ट्रर, मफरूर रजिस्ट्रर आदि अभिलेखों अवलोकन किया गया। तत्पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह द्वारा अपराधों की रोकथाम, थाना क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किये जाने, थाना अभिलेखों, आपदा उपकरणों का रखरखाव सही रखने आदि के सम्बन्ध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना गोपेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह द्वारा विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं की जांच व उनके समय पर निस्तारण किये जाने व साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों आदि के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए विवचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह द्वारा बताया गया कि थाना गोपेश्वर क्षेत्र आगामी बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम यात्रा का एक मुख्य पड़ाव है। यात्रा के दौरान यहां अत्याधिक वाहनों की अवाजाही से यातायात का दबाव बढ़ जाता है जिसके दृष्टिगत यात्रा हेतु नगर में ट्रैफिक प्लान तैयार करने व नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से गोष्ठी आयोजित कर अवैध निर्माण न करने व निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक सुमित बंदुनी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button