ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
देहरादून, 21 फरवरी। थाना बसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र चौक के पास के पास एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुये एक बाइक मे टक्कर मार दी, जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बसंत विहार पुलिस को 112 द्वारा सूचना मिली कि महेंद्र चौक के पास ट्रैक्टर चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी दी। जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार द्वारा रात्रि अधिकारी को मौके पर भेजा एवं स्वयं भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल संख्या यूके 07 एफबी 0322 जिसे चालक नीरज थपलियाल पुत्र स्वर्गीय शंकर प्रसाद थपलियाल उम्र 22 वर्ष निवासी उमेदपुर थाना वसंत विहार देहरादून चला रहा था, जो श्यामपुर से उमेदपुर अपने घर की तरफ जा रहा था एवं विपरीत दिशा से ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या यूके 16 सीए 2161 स्वराज चालक चला रहा था आमने-सामने की टक्कर से बाइक सवार नीरज थपलियाल गंभीर रूप से घायल हो गया एवं घटनास्थल के आसपास रहने वाले नागरिकों एवं चीता कर्म गणों द्वारा तत्काल घायल नीरज थपलियाल को प्रेमनगर चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने की दशा में डॉक्टरों द्वारा दून चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान घायल नीरज थपलियाल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक घटना घटित होते ही मौके से फरार हो गया। थाना बसंत विहार पुलिस का कहना हैं की घटना की जांच एवं तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।