पूर्व सैनिकों ने होली त्योहार के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व सैनिकों ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया।
हल्द्वानी। दो कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने होली त्योहार के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व सैनिकों ने अपने संगठन का पहला होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।कमलुवागांजा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे को गले लगकर आगामी होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही सभी पूर्व सैनिकों ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे से सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से होली त्योहार मनाने का आह्वान किया।इस दौरान कैप्टन चंद्र सिंह कन्याल (सेनि.), कैप्टन गोविंद सिंह रावत, कैप्टन खुशाल सिंह मेहरा, कैप्टन होशियार सिंह, कैप्टन मनोहर सिंह, कैप्टन प्रमोद कुमार कर्नाटक, सूबेदार मेजर केदार सिंह धामी, कैप्टन लाल सिंह, रतन सिंह, चंदन सिंह अधिकारी, सुरेंद्र सिंह नगरकोटी, तैड़ा सिंह बसेड़ा आदि मौजूद रहे।