युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने तोडी अनिश्चितकालीन भूख हडताल
तदोपरान्त करन माहरा और प्रीतम सिंह जी ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं का अनशन समाप्त करवाया।
देहरादून 12 जनवरी। उत्तराखण्ड में धामी सरकार द्वारा युवाओं पर किए गये लाठी चार्ज एवं बर्बरता के विरोध में युवा कांग्रेस के 3 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समर्थन देने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और प्रीतम सिंह के समझाने के बाद युवा कांग्रेस के अनशनरत पदाधिकारियों ने अनशन खत्म करने पर अपनी सहमती व्यक्त की। तदोपरान्त करन माहरा और प्रीतम सिंह जी ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं का अनशन समाप्त करवाया। युवा कांग्रेस के विकास नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा आज बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन एवं प्रकरण पर समिति गठित किए जाने पर एवं युवाओं के ऊपर से मुकदमे वापस लिए जाने का आश्वासन देने पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपना अनशन स्थगित किया है। समय काल और परिस्थिति को देखते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस तीन दिवसीय भूख हड़ताल में युवा कांग्रेस के विकास नेगी मनीष वर्मा अजय रावत अमन सिंह जितेंद्र सिंह जीतू बैठे थे।