धामी सरकार को तत्काल प्रभाव से जनहित में इस्तीफा देना चाहिए : कमलेश रमन
सरकार नहीं चाहती कि यहां के युवाओं को ईमानदारी के साथ में रोजगार मिले।
देहरादून 9 फरवरी। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती कमलेश रमन ने कहा की प्रदेश के युवाओं के साथ मित्र पुलिस ने व्यवहार किया उससे तो लगता है कि धामी सरकार अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए युवाओं के ऊपर गलत धाराएं लगाकर उन्हें जेल में डालने का काम करने की तैयारी में है। जिस तरह से बीती रात पुलिस वालों ने युवाओं के साथ बदसलूकी की उन्हें उठाकर ले गए, उससे तो जगजाहिर है की सरकार नहीं चाहती कि यहां के युवाओं को ईमानदारी के साथ में रोजगार मिले। नकल और भ्रष्टाचार बीजेपी के खून में शामिल हो चुका है। कमलेश रमन ने बताया आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं की जायज मांगों का समर्थन करती है। उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में महिलाएं महंगाई से परेशान हैं, युवा बेरोजगारी से परेशान है, हजारों की तादाद में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 2 से 3 साल पेपर की तैयारी करने पर जब युवा परीक्षा के लिए पहुंचते हैं, तो नकल और घपले का सामना कर अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। ऐसे में युवा ठेली लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर हैं। केंद्र की सरकार अपनी भ्रष्टाचारी राज्य सरकार की पीठ थपथपाने में लगी रहती है। प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी के रहते हुए युवाओं को रोजगार मिलना संभव नहीं। महिलाओं को महंगाई से निजात दिलाना इनकी नियत नहीं, डबल इंजन की सरकार को वोट देकर इस प्रदेश का विकास, रोजगार पाने की चाह धराशाई होती नजर आ रही है। धामी सरकार को तत्काल प्रभाव से जनहित में इस्तीफा देना चाहिए।