राज्यपाल ने लगवाई कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज
फर्स्ट लेडी श्रीमती गुरमीत कौर ने राजभवन में कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज लगवाई
देहरादून 22 जनवरी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा फर्स्ट लेडी श्रीमती गुरमीत कौर ने राजभवन में कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज लगवाई। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कोविड काल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कालसी से वेरीफायर श्री सुशील बिजलवान को कोविन पोर्टल के उत्कृष्ट संचालन हेतु, पीएचसी रायपुर में कोविन पोर्टल के उत्कृष्ट संचालन हेतु वेरीफायर श्री अनुराग उनियाल, डोईवाला पीएचसी के वैक्सीन परिवहन दल से श्री प्यार सिंह तथा विकासनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कोविड-19 सेंपलिंग एवं वैक्सीनेशन हेतु श्री आलम इफ्तिखार को सम्मानित किया गया।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने अपील की है कि समस्त प्रदेशवासी वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। हमें सभी लोगों को इस संबंध में जागरूक करना है। हमें ध्यान रखना है कि कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण के ना रहे। वैक्सीनेशन ही वह रक्षा कवच है जो हमें इस अदृश्य शत्रु से बचाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने टीकाकरण अभियान संचालित करने वाले सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं हेल्थ वर्कर्स का आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने कहा कि हेल्थ वॉरियर्स महामारी कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रत्येक हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हेल्थ वॉरियर्स ने कोविड काल में अत्यंत त्याग एवं समर्पण का परिचय दिया। हम सभी हेल्थ वॉरियर्स के ऋणी हैं। राज्यपाल ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध है कि जल्द ही राज्य के समस्त जनपदों में कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का सौ फ़ीसदी का लक्ष्य भी प्राप्त कर लिया जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु की शत प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज 17 अक्टूबर 2021 को प्राप्त हो चुकी है। राज्य में प्रत्येक दिन 800 से 1000 वैक्सीनेशन सेशन संचालित किए जा रहे हैं। राज्य में अभी तक कुल 15298825 डोज दी जा चुकी हैं। राज्य में 15 वर्ष से अधिक आयु की आबादी को 8378751( 98.07%) पहली डोज दी जा चुकी है। राज्य में 15 वर्ष से अधिक आयु की आबादी को 6796276 (81.1%) दूसरी डोज दी जा चुकी है। राज्य में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 123798 (22.50%) प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है। राज्य में 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों को 370174 (58.9%) पहली डोज दी जा चुकी है।