एलबीएस अकादमी में 84 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित
सभी अधिकारियों को अकादमी में ही आइसोलेट किया गया
देहरादून। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में 84 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गये है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा राजीव दीक्षित ने इसकी पुष्टि की। सभी अधिकारियों को अकादमी में ही आइसोलेट किया गया है। बताया जाता हैं की सभी का स्वास्थ्य ठीक है। कुछ में जरूर हल्के-फुल्के लक्षण मिल रहे हैं। एलबीएस अकादमी के अधिकारियों के अनुसार 489 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल प्रशिक्षण के तहत गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर गया था। कई दिन उन्होंने भ्रमण में बिताए। बीते रविवार को अधिकारियों के अकादमी में लौटने पर कोरोना की जांच की गई। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार रिपोर्ट में 84 अधिकारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी अधिकारियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही हैं। साथ ही अकादमी परिसर स्थित अस्पताल के चिकित्सक भी निरंतर अधिकारियों की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।