जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
वर्तमान में जिले के अन्दर धारा 144 सीआरपीसी लागू
रुद्रप्रयाग। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने के दृष्टिगत आज जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा वर्तमान समय मे चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी या व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया गया। एवं आमजन को जानकारी दी गयी कि वर्तमान में जिले के अन्दर धारा 144 सीआरपीसी लागू है, इसके प्रावधानों का पालन करें।
साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा आपके क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने, मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु भी जागरुक किया गया। जनपद के सभी क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है। और आम जनमानस भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बेझिझक बढ़-चढ़कर भाग लें। आज आयोजित हुए फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेंद्र दत्त डोभाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाईं, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड ललित मोहन भट्ट सहित पुलिस, पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) के अन्य अधिकारी, कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।