स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
देहरादून 11 दिसम्बर। चौकी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने 5.20 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शिमला बाईपास से अलका डेरी जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त विशाल राजपूत पुत्र सुभाष राजपूत निवासी निकट बसेरा फॉर्म बड़ोंवाला देहरादून से 5.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह मेहूवाला के राकिब नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया है, जो कि लोगों को बेचने जा रहा था। इस पर अभियुक्त को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, हेड कांस्टेबल गजेंद्र चौहान, कांस्टेबल रविशंकर, कांस्टेबल कैलाश पंवार, कांस्टेबल दीपेंद्र नौटियाल शामिल थे।