उत्तराखंड समाचार
धोखाधड़ी कर भूमि क्रय विक्रय कराने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए : डीएम
तत्काल तारबाड़ कराने के निर्देश दिए।
देहरादून, 03 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में भूमि धोखाधड़ी (लैंडफ्राॅड) के प्रकरणों के संबंध में बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को कब्जा मुक्त करते हुए तारबाड़ कर कब्जा प्राप्त करने के निर्देश दिए तथा जो भूमि कब्जामुक्त की गई है उन पर तत्काल तारबाड़ कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि धोखाधड़ी कर भूमि क्रय विक्रय कराने वालों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाए तथा संलिप्त कार्मिकों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला युक्ता मिश्रा, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा सहित संबंधित विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।