विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन
विकलांग भी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं
देहरादून। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नेताजी संघर्ष समिति ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने की। गोष्ठी का संचालन महासचिव आरिफ़ वारसी ने किया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर युवाओं के हृदय सम्राट समाजसेवी प्रदीप कुकरेती ने कहा कि आज हम विकलांग दिवस मना रहे हैं, लेकिन इस दिवस को मनाना तभी सार्थक होगा कि जब हम विकलांगों को समाज में बराबर का सम्मान दें उनके प्रति भेदभाव न करें। समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह विकलांगों की परवाह करते हुए उनकी पेंशन में बढ़ोतरी करे। संचालन करते हुए आरिफ़ वारसी ने कहा कि विकलांग भी समाज का एक मुख्य अंग है। विकलांग भी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, हर क्षेत्र में विकलांग सक्रिय हैं। वह हर तरह से सम्मान व प्यार के हक़दार हैं। हम सब को उनका हक अदा करना चाहिए। गोष्ठी में आरिफ़ वारसी, प्रदीप कुकरेती, राम सिंह प्रधान, विपुल नौटियाल, अरुण खरबंदा, सुशील विरमानी आदि मौजूद रहे।