सतपाल ब्रहमचारी को सौंपी कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी
महानगर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।
देहरादून 11 नवम्बर। उत्तराखण्ड कांग्रेस द्वारा 14 नवम्बर को पंडित नेहरू के जन्म दिवस से 19 नवम्बर इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा सतपाल ब्रहमचारी को सौंपी हरिद्वार महानगर में कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कन्या कुमारी से कश्मीर तक चल रही ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के समर्थन में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर 14 नवम्बर को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती से भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इन्दिरा गांधी की जयंती 19 नवम्बर तक प्रदेशभर में जिला, ब्लाक, न्याय पंचायत स्तर पर पूरे पखवाडेभर विभिन्न कार्यक्रम प्रत्येक दिन आयोजित किये जायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा हरिद्वार महानगर में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु 2022 के विधानसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सतपाल ब्रह्मचारी से अपेक्षा की गई है कि वे महानगर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।