बिज़नस

आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, इस तरह करें तुरंत पता, ये है लास्ट डेट

Aadhaar Pan link Deadline: आपका आधार पैन कार्ड से लिंक (Aadhaar pan linking) है या नहीं इसे तुरंत चेक कर लें वरना आने वाले दिनों में आप मुसीबत में फंस सकते हैं। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्ययूज हैं कि आपका पैन कार्ड (Pan Card) आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक है या नहीं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से आसानी से पता कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा प्रोसेस – 

ये है प्रोसेस 

सबसे पहले www.incometaxgov.in पर जाएं। 

इसके बाद Our Service पर क्लिक करें, वहां आपको Link Aadhaar का ऑप्शन आएगा। 

इसके बाद Link Aadhaar Know About Aadhaar Pan Linking Status विकल्प पर जाएं। 

एक नया पेज खुल जाएगा। वहां अपना PAN और Aadhaar Card डीटेल्स लिखें। 

एक बार पूरी जानकारी देने के बाद ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें। 

इसके बाद अलग आपको दिखने लगेगा कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।

SMS के जरिये कर सकते हैं चेक
यूजर्स इसके लिए UIDPAN लिखकर 567678 या 56161 पर एक SMS भेज सकते हैं। यदि लिंकिंग हो चुका है तो दिखेगा “Aadhaar…is already associated with PAN.

31 मार्च 2022 तक करना है आधार से पैन को लिंक 
सरकार के नियमों के अनुसार अगर आप आधार और पैन को लिंक 31 मार्च 2022 है, इस दिन तक अगर आप यह काम नहीं कर लेते हैं तो फिर आपको जुर्माना भरना पड़ेगा साथ ही आप पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

इस तरह पैन को आधार से करें लिंक
यूजर आसानी से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजकर दोनों को लिंक कर सकते हैं। पैन को आधार संख्या से जोड़ने के लिए, यूजर को UIDPAN . उदाहरण के लिए: UIDPAN 0000011112222 AAAPA7777Q। उपरोक्त नंबरों पर एसएमएस भेजने के बाद, आधार नंबर को पैन नंबर से जोड़ा जाएगा यदि आपका नाम और जन्म तिथि दोनों दस्तावेजों में समान है।

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button