निर्माण, फैलाना और फिर इस पर चिल्लाना, विपक्ष ने शुरू किया अफवाहों का नया धंधा : पीएम मोदी
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हल्द्वानी पहुंचे पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी। मंच पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने माइक संभालते ही विपक्ष पर करारा हमला भी बोला। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, अब जब जनता उनकी सच्चाई जानती है, तो इन लोगों ने अफवाहों का एक नया धंधा शुरू कर दिया है। अब निर्माण, फैलाना और फिर इसके बारे में चिल्लाना, यह विपक्ष का नया धंधा है। पीएम मोदी ने कहा, ये उत्तराखंड के बागी टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को लेकर भी अफवाह फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने उत्तराखंड की वर्षगांठ को लेकर कहा, उत्तराखंड ने अपने गठन के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इतने सालों में आपने ऐसे लोगों को भी सरकार चलाते देखा होगा जो कहते थे- ‘तुम उत्तराखंड को लूट लो, लेकिन मेरी सरकार बचा लो’। इन लोगों ने उत्तराखंड को दोनों हाथों से लूटा। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने भाजपा सरकार में हुए कामों की भी जमकर प्रशंसा की।
Now that the public knows their (Opposition) truth, these people have started a new business of rumours, by manufacturing, spreading, & then screaming about it. These Uttarakhand rebels are spreading rumours about the Tanakpur-Bageshwar rail line as well: PM Narendra Modi pic.twitter.com/04yGZWVT7U
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2021
उन्होंने कहा, उत्तराखंड के लोगों की क्षमता यह सुनिश्चित करेगी कि यह दशक उत्तराखंड का हो। आधुनिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएं जैसे चार धाम परियोजना, नए रेल मार्ग इसे हासिल करने में मदद करेंगे। इन उद्घाटन विकास परियोजनाओं से हल्द्वानी के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा। हम पानी, सीवेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट के लिए हल्द्वानी के समग्र बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2,000 करोड़ रुपये की योजना भी ला रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, विकास परियोजनाओं में बाधा डालने के लिए यह उन लोगों का स्थायी ट्रेडमार्क रहा है जो पहले सरकार में थे। आज शुरू हुई लखवार परियोजना का वही इतिहास है, जिसके बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था। आज 46 साल बाद, हमारी सरकार ने अपने काम की आधारशिला रखी है।
उन्होंने कहा, हम बेहतर सीवेज सिस्टम, बेहतर शौचालय बनाने और पश्चिम बंगाल में गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा नदी में खुलने वाले नालों की संख्या को कम करने के मिशन में लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा, कनेक्टिविटी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के हर पहलू को पहले नज़रअंदाज़ किया जाता था; हमारी सेना को केवल ‘वन रैंक, वन पेंशन’, आधुनिक हथियारों, बुलेट प्रूफ जैकेटों और यहां तक कि आतंकवादियों को कड़ा जवाब देने के लिए इंतजार कराया। पीएम मोदी ने पिछली सरकार पर सेना को अपमान करने का भी आरोप लगाया।