देहरादून। अग्रवाल समाज देहरादून की बैठक आज मुख्यालय में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 24 अक्टूबर को दीपावली के पावन पर्व पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख 1100 दीपकों की दीपांजलि शहीदों के नाम से करने पर सहमति बनी हैं।
अग्रवाल समाज 24 अक्टूबर को दीपावली के पावन पर्व पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख 1100 दीपकों की दीपांजलि आर्पित करेगी। यह दीपांजलि शहीदों के नाम से होगी। अग्रवाल समाज के महामंत्री फतेह चंद गर्ग व संजय कुमार गर्ग ने बताया कि 24 अक्टूबर को बड़ी दीपावली पर अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड में विराजमान महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख सायं 5:30 बजे सभी अग्र बंधु एकत्र होंगे। जहां महाराजा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा। साथ ही देश के अमर शहीदों व उत्तराखंड राज्य के शहीदों की याद में लगभग दीपकों की दीपांजलि होगी। मौके पर संजय कुमार गर्ग, अनुराग अग्रवाल, सतीश कंसल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, आरसी गर्ग, दीपक शरण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।