उत्तराखंड समाचार
मुख्य विकास अधिकारी ने किया ऊन कताई प्रशिक्षण का शुभारंभ
जिसमें नारी निकेतन में रह रही संवासिनियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जा रहा है।
देहरादून 02 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने नारी निकेतन में खादी विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे 30 दिवसीय ऊन कताई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर पर उन कताई प्रशिक्षण आरंभ किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला ग्रामउद्योग खादी बोर्ड द्वारा इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नारी निकेतन में रह रही संवासिनियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।