मंत्री ने किया श्रीमद भागवत कथा में प्रतिभाग
ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय - समय पर किया जाना चाहिए।
देहरादून,02 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरोना गांव पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कथा का श्रवण भी किया और कथा वाचक आचार्य मंजीत कृष्णा शास्त्री ममगाई का आशिर्वाद भी लिया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी ग्राम वासियों को श्रीमद्भागवत महापुराण के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे जगहों पर भगवान की आज्ञा से ही इन्सान पहुंचता है। मंत्री जोशी ने कहा कि जहां श्रीमदभागवत महापुराण कथा होती है वहां देवताओं का वास होता है। और पुण्य आत्माओं की शान्ति के साथ ही कथा श्रवण करने वालों के विचारो में भी पवित्रता आती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय – समय पर किया जाना चाहिए। इस अवसर पर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, ज़िला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, मंजीत रावत, सुंदर सिंह पयाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।