रायवाला थाने में आरएसएस नेता पर मुकदमा दर्ज
प्रदर्शन कर कर्णवाल को गिरफ्तार करने की भी मांग की थी।
देहरादून। अंकिता हत्याकांड को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट से विवादों में आए आरएसएस के पदाधिकारी विपिन कर्णवाल के खिलाफ रायवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कर्णवाल ने हाल ही में फेसबुक पर पोस्ट डालकर अंकिता के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके चलते लोगों में आक्रोष है। लोगों ने प्रदर्शन कर कर्णवाल को गिरफ्तार करने की भी मांग की थी। आज रायवाला थाना पुलिस ने विजयपाल सिह रावत संयोजक उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ की तहरीर पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये विपिन कर्णवाल के विरुद्ध मुकदमा अपराध सख्या 172/2022 धारा 153ए, 505 (2), 509 आईपीसी, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार विजयपाल सिह रावत संयोजक उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ ने तहरीर मे कहा हैं की विपिन कर्णवाल ने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड के संबंध मे फेसबुक पर मृतक अंकिता के पिता के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पड़ी पोस्ट कर समाज मे गलत वैमनस्य फैलाने का प्रयास व उत्तराखंड वासियो की भावनाओ को आहात किया हैं।