उत्तराखंड समाचारखेल
मैच देखने आने वाले दर्शक अपने साथ किसी भी प्रकार की सामग्री ना लाएं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आमजन से अपील की गई है
देहरादून. वेस्टइंडीज तथा न्यूजीलैंड की लीजेंड टीमों के मध्य देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने वाले मैच के दौरान मैच देखने आये दर्शकों द्वारा अपने साथ कैमरे, पानी की बोतलें, खाने का सामान, सेल्फी स्टिक व अन्य सामग्री लाई गई थी, जिसे मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर ले जाने से प्रतिबंधित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आमजन से अपील की गई है कि उक्त मैचों के दौरान मोबाइल फोन के अलावा अन्य सभी वस्तुओं को स्टेडियम के अंदर ले जाने से प्रतिबंधित किया गया है। अतः मैच देखने आने वाले दर्शक अपने साथ किसी भी प्रकार की सामग्री ना लाएं। दर्शकों को मोबाइल फोन के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री अंदर ले जाने की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी।