देहरादून। अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज मथुरा वृंदावन से पधारे कथा व्यास ऋषिकृष्ण जीने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित कथा में अमृत वर्षा की। इंसान को कैसे कर्म करना चाहिए यह भागवत को सुनकर ही पता चलता है। व्यास जी ने कहा उन्होंने यह भी कहा कि भागवत सुनने के साथ ही साथ हमें किसी और मनन भी करना आवश्यक है अपने बड़ों का आदर करना अपने माता-पिता का सम्मान करना।
कथा में व्यास ने श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया जैसे ही यह प्रसंग प्रारंभ हुआ और श्रद्धालुओं के बीच में वासुदेव बने कलाकार बालकृष्ण को लेकर पहुंचे तो श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ गया सभी उनके पैर छूने के लिए लालायित हो गए और मधुर भजनों पर नृत्य करने लगे साथ ही साथ बधाइयां भी जाने लगे कथा स्थल में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जोरदार जयघोष से एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां में दी जाने लगी। इस अवसर पर व्यास का तिलक कर उनका पूजन किया गया। कन्हैया का पूजन किया गया और छोटे छोटे बच्चों के खिलौने टॉफी प्रसाद आदि वितरित किए गए। आज महाराजा अग्रसेन का विवाह का प्रसंग सुनाया महाराजा अग्रसेन का विवाह माधवी जी के साथ संपन्न हुआ। माधवी जी ने एक भरे स्वयंवर में महाराजा अग्रसेन के गले में माला डालकर उनका चयन किया था। जब महाराजा के विवाह का प्रसंग हुआ तब भी सभी झूमने लगे नाचने लगे। अंत में आरती कर सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान आरसी गर्ग सुनील कुमार अग्रवाल यजमान ओं में श्रीमती निर्मल गोयल के साथ ही कमलेश अग्रवाल, फतेह चंद गर्ग सतीश कंसल अजय गोयल बालेश गुप्ता कपिल गुप्ता दीप शरण अग्रवाल योगेंद्र गुप्ता निर्मल गोयल रीना अग्रवाल शशि प्रभा गोयल निशा इंदु मोनिका आभा रानी अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल ललिता आदि उपस्थित रहे।