इलाज के दौरान युवती की अस्पेताल में मौत, शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाया
युवती की मौत के बाद शनिवार को स्वरजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग लेकर हाईवे जाम कर दिया।
देहरादून। डोईवाला में एक युवती की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद से उसके स्वजनों व अन्य लोगों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे देहरादून आने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया। युवती के साथ दिसंबर 2021 और अप्रैल 2022 में मारपीट का मामला सामने आया था। स्वजनों का आरोप है कि तभी से उक्त युवती बीमार रहती थी। कई अस्पतालों में उसका उपचार भी कराया गया। युवती की मौत बीमारी से ही हुई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि युवती की सांस नली में बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। युवती की मौत के बाद शनिवार को स्वजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग लेकर हाईवे जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में उनके साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। गुस्साए लोगों ने खूब नारेबाजी की। वहीं मामला बढ़ते देख पुलिस ने जबरन शव को एंबुलेंस में रखकर हटवाया गया। इस दौरान पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों को मार्ग से पूरी तरह से हटाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया। मौके पर सीओ डोईवाला के साथ ही रानीपोखरी, नेहरू कॉलोनी, डोईवाला व आसपास के क्षेत्रों की पुलिस फोर्स तैनात रही।