देहरादून। आज 112/ कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से थाना रायवाला को सूचना दी गई की हरिपुर कला के एक घर में सिलेंडर में आग लग गई है।
सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष उच्चअधिकारी गणों को अवगत कराते हुए, फायर सर्विस ऋषिकेश को फायर उपकरण सहित व संबंधित क्षेत्र की चीता मोबाइल, बीट प्रभारी को घटनास्थल पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया। चीता मोबाइल, बीट प्रभारी घटनास्थल गली नंबर 5 नियर उमिया धाम के पास कृपा सदन हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून पर पहुंचे तो मकान मालिक ने बताया कि उनकी किराएदार शकुंतला पत्नी वीर सिंह मूल निवासी गंगावाला कांगला थाना केतपुर छितावन बिजनौर के सिलेंडर में खाना बनाते गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई थी। सिलेंडर में लगी आग को पुलिस व फायर सर्विस की मदद से बुझा दिया गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।