उत्तराखंड समाचार
हडको क्षेत्रीय कार्यालय को मिला प्रोत्साहन पुरस्कार
उत्कृष्ट कार्यों के लिए हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को प्रोत्साहन पुरस्कार शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की गई थी
देहरादून। भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कार्यालय-2 देहरादून की वेबेक्स के माध्यम से हुई छःमाही बैठक में सदस्य सचिव, नराकास, राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को प्रोत्साहन पुरस्कार शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की गई थी। यह पुरस्कार नराकास अध्यक्ष, श्रीमती आरएस नारायणी कार्यकारी निदेशक ओएनजीसी एवं राम राज द्विवेदी सदस्य सचिव नराकास-2 से क्षेत्रीय प्रमुख, संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त)/ नोडल अधिकारी (राजभाषा), अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक (आईटी), बलराम सिंह चौहान द्वारा प्राप्त किया गया।