दो ट्रकों की भिंड़त में ईट भरे ट्रक चालक की मौत
दोनों वाहनों की भिड़ंत से रामपुर रोड पर जाम की स्थिति बन गई।

बाजपुर। दोराहा के पास गंदे नाले पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।बुधवार देर रात ईंट लेकर एक ट्रक हल्द्वानी की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे उपखनिज से भरे ट्रक से उसकी भिंड़त हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोराहा पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने चालक सरफराज (30) निवासी महमूदपुर मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। उपखनिज से भरे ट्रक के चालक अब्दुल को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
दोनों वाहनों की भिड़ंत से रामपुर रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया। घटना में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सीओ वंदना वर्मा का कहना है कि हादसे में चालक सरफराज की मौत हो गई है।