उत्तराखंड समाचार

बर्दाखान-बिसराड़ी मोटर मार्ग की बदहाली पर लोनिवि का फूंका पुतला

ग्रामीण जान हथेली पर रखकर इस मोटर मार्ग से आवाजाही करने को मजबूर हैं।

लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड बाराकोट में बदार्खान-बिसराड़ी मोटर मार्ग की बदहाली के विरोध में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने लोनिवि का पुतला फूंककर जल्द मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग की। मोटर मार्ग में जल्द ही डामरीकरण न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।ग्राम प्रधान निर्मल नाथ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। जनप्रतिनिधियों और लोगों ने कहा कि विगत वर्ष आई आपदा में पांच किमी लंबा बर्दाखान-बिसराड़ी मोटर मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चुका है।ग्रामीण जान हथेली पर रखकर इस मोटर मार्ग से आवाजाही करने को मजबूर हैं। मोटर मार्ग पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं। सड़क में डामर पूरी तरह उखड़ चुका है। सबसे अधिक दिक्कतें गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों को हो रही हैं। कहा कि जल्द मोटर मार्ग पर डामरीकरण न होने पर एसडीएम कार्यालय के बाद डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगेइधर लोनिवि के ईई बीसी भंडारी का कहना है कि मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 178 लाख रुपये का आगणन तैयार कर शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, मुकेश सिंह, कृष्णा चौधरी, पपेंद्र प्रसाद , निर्मल राम, पूरन नाथ, प्रहलाद नाथ, मनोज सिंह, दीवान राम, भवान राम आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button