डीएम ने पट्टाधारकों को खान सुरक्षा मानकों का शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए
सभी को मिलकर प्रकृति को बचाने के लिए प्रयास करने होंगे।
बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने पट्टाधारकों को खान सुरक्षा मानकों का शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए हैं। डीएम की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में हुई खनन पट्टाधारकों की बैठक में कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि कपकोट क्षेत्र में खनन क्षेत्र बढ़ा है। पर्यावरण को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अधिक से अधिक पौध रोपण सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि पट्टाधारक मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। कहा कि सभी को मिलकर प्रकृति को बचाने के लिए प्रयास करने होंगे। कहा कि हमारा मकसद केवल पैसा कमाना ही नहीं होना चाहिए।डीएम ने खनन क्षेत्र के निकटतम वन पंचायतों में स्थान चिह्नित करते हुए बेहतर प्लान तैयार करने के निर्देश डीएफओ हिमांशु बागरी को दिए। कहा कि यह समय पौधारोपण के लिए उचित है। पौधरोपण की डीएफओ, एसडीएम, खनन विभाग मानीटरिंग करेगा। बैठक में प्रशासन और खनन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।