हृदयाघात से दो पर्यटकों की मौत
शुक्रवार की सुबह उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की
नैनीताल। दिल्ली और फरीदाबाद से नैनीताल घूमने पहुंचे दो पर्यटकों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इससे पर्यटकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पंचनामे के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।पुलिस के अनुसार मयूर विहार दिल्ली निवासी हरीश चंद्र भसीन (68) और फरीदाबाद निवासी नंद किशोर गुप्ता (72) अपने परिवारों के साथ शुक्रवार को नैनीताल घूमने पहुंचे थे। भसीन परिवार के साथ यहां एक होटल में रुके थे। शुक्रवार की सुबह उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। होटल कर्मियों की मदद से परिजन उन्हें इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले गए। अस्पताल में तैनात डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि भसीन पहले से ही हृदय रोग से ग्रसित थे और अस्पताल पहुंचने तक उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। उनका हर संभव इलाज किया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।दूसरी घटना में शुक्रवार दोपहर नंद किशोर गुप्ता परिजनों के साथ मल्लीताल स्थित बोट स्टैंड के पास घूम रहे थे तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर गए। परिजनों को रोता बिलखता देख मौके पर फड़ कारोबारियों और टैक्सी चालकों ने उन्हें बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तैनात डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ. गंगोला ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हृदयाघात से हुई है।