उत्तराखंड समाचार
पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया एसओजी कार्यालय की नवनिर्मित बैरिक का लोकार्पण
विभिन्न अपराधिक घटनाओं के अनावरण व अपराधियों की धरपकड़ में एसओजी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
देहरादून। पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा फुव्वारा चौक चौकी के प्रथम तल में स्थित एसओजी कार्यालय की नवनिर्मित बैरिक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बताया गया कि विभिन्न अपराधिक घटनाओं के अनावरण व अपराधियों की धरपकड़ में एसओजी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उक्त बेरिक निर्माण का मुख्य उद्देश्य किसी टास्क को लगातार ऑपरेट करने के दौरान एसओजी कर्मियों को कुछ समय के लिए विश्राम का स्थल प्रदान करना है, जिससे एसओजी कर्मियों के कार्य मे प्रोत्साहन व गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला, प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी, एसओजी प्रभारी व एसओजी टीम के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।