पुलिस ने लगवाये श्रद्धालुओं की सहायता के लिये फ्लैक्स
चारधाम यात्रा का रूट मैप व पर्यटकों की सहायता हेतु उचित दिशा निर्देश देते हुए नियुक्त किया गया है।
देहरादून। रायवाला पुलिस ने चारधाम यात्रा 2022 के श्रद्धालुओं की सहायता व मार्गदर्शन के लिये यात्रा मार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए फ्लैक्स बैरियर लगवाये गए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी द्वारा वर्तमान मे चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों मे पुलिस द्वारा पर्यटकों की सहायता व मार्गदर्शन व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यात्रा मार्गों पर मोटर वाहन अधिनियिम से संबंधित बैरियर फ्लैक्स के लिये आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा थानाध्यक्ष रायवाला को आदेश के संवध मे थाना क्षेत्रांतर्गत संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर बैरियर/ फ्लेक्स लगवाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थाना गेट रायवाला, नेपाली तिराहा पर वाहन चालकों के मार्गदर्शन हेतु मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित फ्लेक्स बैरियर लगवाए गए। इसके अतिरिक्त चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा पुलिस केंद्रों पर नियुक्त पुलिस बल को सैनिटाइजर, मास्क, चारधाम यात्रा का रूट मैप व पर्यटकों की सहायता हेतु उचित दिशा निर्देश देते हुए नियुक्त किया गया है।