एसआइटी ने शैक्षिक संस्थानों से की पूछताछ, दस्तावेजों का किया मिलान
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी दूसरे चरण में जिले के 203 शैक्षिक संस्थानों की जांच
रुद्रपुर: एसआइटी ने जिले के छह से अधिक शैक्षिक संस्थानों में जाकर पूछताछ की। इस दौरान जिला समाज कल्याण विभाग से मिले छात्रवृत्ति से जुड़े दस्तावेजों का मिलान किया गया। साथ ही आवश्यक जानकारी भी जुटाई गई।दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी दूसरे चरण में जिले के 203 शैक्षिक संस्थानों की जांच में जुटी हुई है। अब तक हुई जांच में एसआइटी जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, दिनेशपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा के 116 शैक्षिक संस्थानों में जाकर पूछताछ कर चुकी है।हालांकि इन सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी कालेजों में एसआइटी को किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली है। ऐसे में एसआइटी ने जांच आगे बढ़ाते हुए शेष 87 शैक्षिक संस्थानों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए शुक्रवार को एसआइटी की अलग अलग टीमों ने जिले के आधा दर्जन से अधिक शैक्षिक संस्थानों में पहुंचकर आवश्यक जानकारी जुटाई।साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेजों का कालेजों के दस्तावेजों से मिलान किया गया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि एसआइटी की जांच जारी है। 87 कालेजों में पूछताछ की जानी है। जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।