पुलिस उपमहानिरीक्षक ने लगाई थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार
चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त
देहरादून। आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा 28 अप्रैल को जनपद देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चैन स्नेचिंग की घटनाओं की पूरी जानकारी लेते हुए उक्त घटनाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर संबंधित थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई गई, साथ ही चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों कि जल्द गिरफ्तारी हेतु संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से संपूर्ण राज्य में चलाए जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान में जनपद पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा अभियान में और तेजी लाने तथा बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त जनपद में वर्तमान में लंबित मालों/ लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु चलाए गए अभियान के तहत थानों द्वारा की गई कार्रवाई की थाना वार समीक्षा करते हुए उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को अभियान के दौरान लंबित मालों/ लावारिस वाहनों के अधिक से अधिक निस्तारण के निर्देश दिए गये। 01 वर्ष से अधिक अवधि से लंबित विवेचनाओ की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नियमित रूप से उक्त विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए उनके जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गये। लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा के दौरान सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को उक्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारेंटो की अधिक से अधिक तामिली हेतु सभी थाना प्रभारियों अपने अपने थानों में टीमें गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत थानों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी तथा स्कूल/ कॉलेजों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये। आगामी चार धाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात कि सुगम संचालन हेतु प्रभावी यातायात प्लान लागू करने तथा आने वाले पर्यटक वाहनों के लिए बनाये गए पार्किंग स्थलों पर आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाये समय से पूरी करने के निर्देश दिए गये, इसके अतिरिक्त आगामी चार धाम यात्रा तथा पर्यटन सीजन के दृष्टिगत जनपद को उपलब्ध कराए जा रहे पुलिस बल को अधिक से अधिक संख्या में चार धाम यात्रा में पड़ने वाले मार्गो तथा मसूरी व अन्य पर्यटक स्थलों पर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस बल को निर्देशित कर दे कि चार धाम यात्रा व अन्य पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के साथ अपना व्यवहार संयमित रखें। पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मी के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उस संबंध में पत्राचार के माध्यम से उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अवगत कराये, जिससे इस संबंध में जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। आगामी ईद के पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने तथा सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध समय से आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को आगामी ईद के पर्व के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न धर्मों के जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों व सीएलजी मेंबर्स के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।