राजधानी दून में छिपा था पंजाब पुलिस का वांटेड हत्यारा
पांच अप्रैल को गैंगवार में तारकेंद्र बिंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
देहरादून। गैंगवार में हुई हत्या में फरार पंजाब पुलिस का वांटेड हत्यारा दून में छिपा था। पंजाब पुलिस को इसकी भनक लगी तो रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में पंजाब पुलिस ने एसटीएफ और प्रेमनगर थाना पुलिस की मदद ली। आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर है। इनकी वर्चस्व को लेकर दूसरे गैंग से मुठभेड़ हुई थी। पंजाब के पटियाला जिले में बीते पांच अप्रैल को गैंगवार में तारकेंद्र बिंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में हरवीर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी पटियाला, तेजिंदर सिंह उर्फ फौजी, बोनी और हरमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पंजाब पुलिस को भनक लगी कि हत्या का मुख्य आरोपी हरवीर सिंह दून में छिपा है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर शाम पंजाब से एंटी गैगस्टर फोर्स दून पहुंची। टीम में इंस्पेक्टर हरदीप सिंह, दरोगा राहुल शर्मा, जगतपाल, राकेश, एएसआई परविंदर, सुनील कुमार, सिपाही डालर सिंह शामिल थे।