वाटर कंजर्वेशन पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
'विश्व जल दिवस' के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 22 मार्च। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश देहरादून के निर्देश पर आज ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा स्थानीय कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड देहरादून में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा छात्राओ को पृथ्वी पर तेजी से घटते जलाशयों, पिघलते हिमनदों, लुप्त होते पीने योग्य पानी के स्रोतों, को देखते हुए आज जल संकट एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। इस स्थिति में तेजी से बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखें तो शुद्ध जल की उपलब्धता को हर इंसान तक पहुंचाना काफी मुश्किल हो रहा है। सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा छात्रों का आह्वान किया गया कि किसी भी प्रकार के जल के दुरुपयोग को रोकना हम सब की जिम्मेदारी है। तथा आम जनमानस तक जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाई जाए और उन्हें जल संचय के बारे में बताया जाना अति आवश्यक है।
शिविर में जल संरक्षण के एक्सपर्ट डॉ एम मुरूगननंदनम वैज्ञानिक केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान कोलागढ़ रोड देहरादून ने छात्राओं को पानी के दुरुपयोग के साथ-साथ पानी की उपयोगिता एवं जल प्रदूषण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा पानी में उपस्थित कीड़ों के माध्यम से पानी गंदा है कि स्वच्छ है के बारे में भी बताया।
प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा बताया गया कि हम वृक्षारोपण एवं अन्य माध्यमों से किस तरह से धरती पर जलस्तर को बढ़ा सकते हैं के बारे में बताया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के साथ-साथ स्थाई लोक अदालत के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओ के मध्य वाटर कंजर्वेशन के ऊपर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं जल संरक्षण से संबंधित पंपलेट भी छात्रों के मध्य बांटे गए। पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा उक्त अभियान में सहयोग किया गया।