चुनाव से पहले पूर्व मंत्री के तथाकथित आडियो को भाजपा नेता ने ही कराया था वायरल
एक भाजपा नेता ने कूटरचित आडिया वायरल कराया।
हल्द्वानी : पूर्व मंत्री के तथाकथित आडियो वायरल प्रकरण में पीड़िता ने बंद कमरे में ज्यूडिशरी मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान दर्ज कराए हैं। उसका कहना है कि एक भाजपा नेता ने कूटरचित आडिया वायरल कराया। पुलिस ने भाजपा नेता के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।पांच मार्च को कालाढूंगी थाने में बैलपड़ाव निवासी महिला ने अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में महिला का कहना था कि नौ फरवरी को वाट्सएप के जरिये कूटरचित व फर्जी आडियो प्रसारित किया गया। रिकार्डिंग सुनकर वह काफी परेशान हो चुकी है। आडियो में उसे एक पूर्व मंत्री के साथ अश्लील वार्ता करते दिखाया गया है।महिला का कहना है कि फर्जी और कूटरचित आडियो का व्यापक स्तर पर प्रासरित किया गया, जिससे उसका दांपत्य जीवन दुखदाई हो गया है। समाज में उसकी और उसके परिवार की मान मर्यादा खत्म हो गई है। वास्तविकता यह है कि उसके और पूर्व मंत्री के बीच प्रसारित की गई वार्ता कभी हुई ही नहीं है।मामले की विवेचना कर रहे रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला ने ज्यूडिशरी मजिस्ट्रेट के सामने 164 के कलमबद बयान दर्ज कराए हैं। उसने भाजपा के एक नेता पर ही आडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। बताया कि भाजपा नेता व महिला दोनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ताकि हकीकत की तह तक पहुंचा जा सके।