ऊधमसिंह नगर में महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपित पर केस दर्ज
वह एक सप्ताह बाद वह किसी तरह से आरोपित असलम के चंगुल से बचकर भाग निकली।
रुद्रपुर : दिनेशपुर निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाली महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक सप्ताह बाद किसी तरह से आरोपित के चंगुल से बचकर थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।दिनेशपुर निवासी महिला ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करती है। एक सप्ताह पहले पहाड़गंज निवासी असलम पुत्र मो.साद ने काम के बहाने उसे पहाड़गंज बुलाया। असलम पर भरोसा कर वह पहाड़गंज पहुंची। आरोप है कि इस दौरान असलम ने उससे दुष्कर्म किया और कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान धमकी दी कि किसी से भी शिकायत करने पर वह उसके बच्चे और पति को मार देगा।गुरुवार शाम को वह एक सप्ताह बाद वह किसी तरह से आरोपित असलम के चंगुल से बचकर भाग निकली। उसने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने असलम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि जांच महिला उप निरीक्षक राखी धौनी को सौंपी गई है। बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।