होटल के कमरे में चली गोली, शव बरामद

हल्द्वानी। काठगोदाम कोतवाली के गौलापार क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक होटल में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। होटल के एक कमरे में ठहरे एक शख्स का शव खून से सना मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया में पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही है। मृतक के पिता तेजा सिंह ने बताया कि पूरा मामला जमीनी धोखाधड़ी से जुड़ा है। साथ ही उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में एक होटल में परिवार संग रुके एक शख्स की मौत हो गई। होटल में गोली की आवाज सुनकर स्टाफ में खलबली मच गई। होटल स्टाफ जब कमरे में पहुंचा तो शख्स का शव खून से सना मिला। मृतक सुखवंत निवासी पेंगा काशीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। शनिवार देर रात्रि अचानक होटल के कमरे से गोली चलने की आवाज आई, जिससे होटल स्टाफ और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जब होटल कर्मियों ने कमरे की ओर जाकर देखा तो शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद होटल स्टाफ ने मामले की सूचना गौलापार चौकी और काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा खुलवा कर शख्स को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शख्स ने खुद को गोली मारी है, शख्स ने ये कदम क्यों उठाया अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि साक्ष्यों को एकत्र किया जा सके। मृतक के पास से कुछ निजी दस्तावेज और मोबाइल फोन भी मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल कॉल डिटेल और चैट की भी जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि शख्स किन परिस्थितियों में यह कदम उठाने को मजबूर हुआ. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की है, जिसमें काशीपुर क्षेत्र में संपत्ति विवाद होना मालूम हुआ है. मृतक शनिवार की दोपहर को गौलापार होटल पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मृतक का नाम सुखवंत बताया जा रहा है, जिसकी उम्र पुलिस करीब 40 से 42 साल बता रही है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एक शख्स ने खुद को गोली मारकर जान देने की सूचना मिली है।
शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता तेजा सिंह ने बताया कि पूरा मामला जमीनी फ्रॉड से जुड़ा है। बताया कि एक फैक्ट्री में उनकी जमीन आई थी जिसके एवज में उन्हें 4 करोड़ 70 लाख रुपए मिले थे, जिसके बाद उन्होंने 7 एकड़ जमीन लेने की सोची तो प्रॉपर्टी डीलरों ने उनके साथ धोखाधड़ी कर दी। प्रॉपर्टी डीलरों ने उनके नाम पर फर्जी बेनामा कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने इसके अलावा पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बेटे ने पुलिस से भी मदद मांगी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा, बहू और नाती नैनीताल घूमने गए थे, जहां ये घटना घटित हुई।




